GSEB SSC Result 2020 Declared: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे हुए घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर चेक करें रिजल्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

GSEB SSC Result 2020 Declared: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) यानी जीएसईबी (GSEB) ने मंगलवार (आज) को अपने आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम (10th Result Declared) को जारी किया है. बोर्ड की नीति के अनुसार, परीक्षा में पास करने के लिए एक छात्र को हर विषय में कम से कम डी (D Grade) स्कोर करना होगा. अगर किसी छात्र को ई ग्रेड (E Grade) मिलता है तो उसे सप्लीमेंटरी परीक्षा (supplementary examinations) देनी होगी. इन छात्रों को फिर से परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी, जिसका आयोजन जुलाई महीने में किया जाएगा.

बता दें कि जीएसईबी ने हाल ही में कक्षा 12वीं साइंस छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे. इस साल करीब 10.83 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. दरअसल, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के प्रकोप (COVID-19 Outbreak) को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के लागू होने से ठीक पहले ही जीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं समाप्त हो गई थीं. परीक्षा में शामिल सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: GSEB 12th Science Board Exam Result 2020: गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित, gseb.org पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
  • वेबसाइट पर आपको कक्षा 10वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
  • GSEB SSC एग्जाम रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • GSEB SSC परिणाम 2020 देखने के लिए जरूरी जानकारी कर सबमिट करें.
  • अब आपको गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

गुजरात बोर्ड ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान परीक्षा पत्रों के मूल्यांकन का काम शुरू किया था, लेकिन बाद में सरकार के निर्देश पर बोर्ड ने पेपर चेकिंग का काम रोक दिया और 26 अप्रैल से एक फिर से परीक्षा पत्रों का मूल्यांकन शुरू किया गया. बोर्ड ने पेपर चेकिंग/मूल्यांकन काम के लिए लगभग 15000 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट 15 दिन देरी से जारी किया गया है.