CISCE, 10th-12th Result Today: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसे ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org या cisce.org पर चेक किया जा सकता है. इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर digilocker.gov.in से भी रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
CISCE, ICSE & ISC Result 2024 कैसे देखें?
- सबसे पहले CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
- होमपेज पर ICSE या ISC बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरें
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- भविष्य में जरूरत के लिए ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल लें.
डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें 10वीं-12वीं का रिजल्ट
#CISCE Board students, effortlessly access your #ICSE (Class X) and #ISC (Class XII) Examination Results 2024! Simply visit https://t.co/tatAelhw7U select your board exam, fill in your details and get your result easily at the time of result announcement. pic.twitter.com/89tm1RzDro
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 6, 2024
डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) का रिजल्ट:
- सबसे पहले डिजिलॉकर के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अब इडेक्स नंबर भरें और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- कुछ ही पल में 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट सामने होगा
- भविष्य में जरूरत के लिए ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल लें.
डिजिलॉकर पर ऐसे क्रिएट करें अकाउंट
-
- इसके लिए cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर जाएं
- यहां Start Account Creation पर क्लिक करें
- अब अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें
- इसके बाद स्कूल की तरफ से दिए गए कोड को भरें
- डिटेल्स को वेरिफाई करें और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अब मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें
- OTP दर्ज करते ही एक्टिवेशन सफल हो जाएगा
बता दें, ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) 2024 की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को फेल ही माना जाएगा.