CBSE,ICSE Exam 2019: देखें कब से जारी हो रहा है सीबीएसई,आईसीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट
सीबीएसई बोर्ड: (Photo Credit: File Photo)

CBSE Board Exam 2019: इस बार देश में सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का डेटशीट जनवरी के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है. जी हां अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट का इंतज़ार कर रहे हैं तो यह आपके काम की चीज साबित हो सकती है. सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल भी दिसंबर महीनें के बाद जनवरी में डेटशीट जारी किया था, और इस बार भी यही संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा का शेड्यूल जनवरी के पहले हफ्ते में ही जारी होगा. डेटशीट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर अपलोड की जाएगी. हम आपको बता दें कि वोकेशनल सब्जेक्ट के लिए डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई है. और वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा फरवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेंगी.

ज्ञात हो कि आईसीएसई (ICSE) ने अपनी डेटशीट जारी कर दी है. आईसीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक 12वीं की परीक्षा 4 फरवरी से तो 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी. वही दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च के आखिरी हफ्ते में संपन्न होंगी.

यह भी पढ़ें- UGC NET 2018: सीबीएसई ने जारी किया प्रवेश पत्र, cbsenet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया है. जी हां सीबीएसई बोर्ड ने इस बार 31 दिसंबर तक 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है.