नई दिल्ली. सीबीएसई (CBI) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप की आवेदन की तारीख को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. इससे पहले स्कॉलरशिप के आवेदन की तारीख 18 अक्टूबर थी. जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया है. ऐसे में स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार को एक बड़ी राहत मिली है.
ज्ञात हो कि सीबीआई की तरफ से जारी ताजा सर्कुलर के अनुसार 12वीं के अध्ययन के लिए सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मेरिट स्कॉलरशिप (CBSE Single Girl Child Scholarship) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2019 कर दी गयी है. ऐसे में सन 2018 में मिली स्कॉलरशिप को उम्मीदवारों को नई तारीख तक रिन्यू करना पड़ेगा. सिंगल गर्ल चाइल्ड को 500 रुपये प्रति महीने की स्कॉलरशिप पुरे 2 साल तक दी जाती है. यह भी पढ़े-सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी, cbseresults.nic.in पर ऐसे चेक करें नतीजे
उल्लेखनीय है कि इस स्कीम के तहत सीबीएसई द्वारा उन बच्चियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है, जो अपने परिवार में एक मात्र लड़की है. इसके लिए 10वीं कक्षा लड़कियों को 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार की 11वीं और 12वीं में पढ़ाई शुरू होनी चाहिए. साथ ही सीबीएसई की ये स्कॉलरशिप का लाभ उन्हें ही मिलता है जिनकी ट्यूशन फीस 1500 रुपये प्रति महीने से अधिक नहीं होती है.
ऐसे करें सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई-
स्टेप 1- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉगिन करें.
स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर दाईं ओर दिए गए सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3- उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करने से पहले सावधानीपूर्वक भरने की सलाह दी जाती है. सीबीएसई द्वारा किसी भी तरह के आधे-अधूरे फॉर्म का मनोरंजन नहीं किया जाता है. बल्कि इसे सीधे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
सीबीएसई के अनुसार रिन्यूअल के लिए उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तारीख 25 नवंबर, 2019 है. इसके साथ ही स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई का लिंक सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है.