केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा (Compartmental Test) का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 70 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर cbseresults.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं. CBSE ने यह परीक्षा 2 जुलाई को कराई थी. पटना रीजन्ल ऑफिस के क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश वर्मण ने बताया कि रिजल्ट वेबसाइट पर डाल दिया गया है.
CBSE ने इस बार पैटर्न में कुछ और बदलाव भी किया है. बोर्ड ने इस बार कंपार्टमेंटल छात्रों को भी अंक वेरिफिकेशन का मौका दिया है. अगर किसी छात्र को अंक मिलने में कोई संदेह लगता है तो वह CBSE से इसकी शिकायत कर सकता है.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर जाएं.
- मांगी गई डिटेल्स नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें भरें.
- आपको स्क्रीन पर 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट दिखेगा.
- अब इस रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव करें.
जिस छात्र को अपने मार्क्स कम लगे वे दोबारा कॉपी चेक करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 22 जुलाई को बोर्ड वेबसाइट पर लिंक खोला जाएगा. पहली बार ऐसा है कि जब परीक्षा के 16वें दिन ही रिजल्ट आउट कर दिया गया है.