CBSE Board Exams 2021: कैंसिल नहीं होगीं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं, 4 मई से शुरू होंगे 10वीं-12वीं के एग्जाम
परीक्षा की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

CBSE Board Exams 2021: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) को रद्द करने की मांग के बीच प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई (CBSE) ने पुष्टि की है कि बोर्ड परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 4 मई से किया जाएगा. दरअसल, अचानक से देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार के बीच देशभर के छात्रों ने सरकार से बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का आग्रह किया है. इससे पहले शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams) 2021 को रद्द करने की मांग करने वाली एक ऑनलाइन याचिका 1,00,000 हस्ताक्षर को पार कर गई.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग के बीच सीबीएसई और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) यानी सीआईएससीई (CISCE) ने एक संयुक्त बयान जारी किया और आश्वासन दिया कि परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सावधानियों का पालन किया जाएगा. यह भी पढ़ें: कोरोना के मद्देनजर छात्रों को प्रैक्टिकल बाद में देने की छूट, रद्द नहीं होंगे प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षा

पीटीआई से बात करते हुए सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार, देशभर में परीक्षा के दौरान छात्रों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों में 40-50 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. बोर्ड कोविड-19 महामारी के बीच बोर्ड एग्जाम 2021 आयोजित करने के लिए पर्याप्त उपाय कर रहा है.

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने छात्रों की मांगों का समर्थन किया और ट्वीट कर कहा कि सीबीएसई की ओर से छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए मजबूर करना गैरजिम्मेदाराना है. इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द या पुनर्निधारित किया जाए.

गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पहले ही जारी कर चुका है. डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से 7 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 4 मई से शुरू होंगी और 11 जून को खत्म होंगी. परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगी और परीक्षाओं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किए जाएंगे.