CBSE 12th Result 2021: इंतजार खत्म! सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, 99.37 फीसदी छात्र हुए सफल- ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
बोर्ड रिजल्ट 2021 (Photo Credits: PTI)

CBSE Class 12 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज दोपहर 2 बजे बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते है. जिन लोगों ने इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, वें अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर (digilocker) और उमंग ऐप (Umang App) पर भी चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट इस साल 99.37 फीसदी रहा है. Jharkhand 12th Board Result: खत्म हुआ इंतजार! 30 जुलाई को आएगा झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, एक क्लिक में ऐसे देखें नतीजे

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा है ऑनलाइन रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्र अपना रोल नंबर संभाल कर रखें. छात्र रोल नंबर फाइंडर सुविधा का उपयोग करें. परिणाम डिजिलॉकर में भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और उमंग एप के जरिए 12वीं का रिजल्ट देख सकते है. इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट हासिल कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021:

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Class 12 Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.

स्टेप 4: फिर सबमिट टैब को क्लिक करें. अब आपका सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2021 एक नई विंडो में खुल जाएगा.

स्टेप 5: आपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकल लें.

सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी भयावह लहर के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. इसके मद्देनजर सीबीएसई ने 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट एक विशेष फार्मूले के तहत जारी करने का निर्णय लिया. बारहवीं कक्षा का रिजल्ट तय करते समय कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं में किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है.