ED raids in Ranchi: ईडी ने रांची में 17 जगहों पर की छापेमारी, अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले पर कार्रवाई
Photo- ANI

ED raids in Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में  बड़ी कार्रवाई की है. ईडी, रांची ने धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत 17 जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में नकली आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और फर्जी आधार कार्ड बनाने में उपयोग होने वाले कागजात बरामद हुए हैं. ईडी ने बताया कि अभी छानबीन जारी है. ईडी की यह कार्रवाई अवैध घुसपैठ और फर्जी दस्तावेजों के गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए एक अहम कदम है.

रांची में ED ने 17 जगहों पर की छापेमारी