सूरत (गुजरात), 27 फरवरी : गुजरात (Gujarat) के सूरत में शनिवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (ISR) ने यह जानकारी दी.
संस्थान ने बताया कि भूकंप तड़के करीब चार बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र दक्षिण गुजरात में सूरत से 29 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देशवासियों को दी माघ पूर्णिमा की बधाई, प्रयागराज और हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने संगम तट पर लगाई आस्था की डुबकी- देखें तस्वीरें
आईएसआर ने बताया कि भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके झटके सूरत शहर तथा आस पास के इलाकों में महसूस किये गये.