Earthquake in Delhi: दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप
भूकंप की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Pixabay)

नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली (Delhi) में आठ दिनों के भीतर दूसरी बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद एक बार फिर दिल्ली में लोग घबरा गए. फिलहाल अभी तक इस भूकंप से किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. भूकंप के झटके इस बार नांगलोई (Nangloi) में महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.3 रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर मापी गई. बता दें कि दिल्ली में यह पहली बार भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं. इस साल में कई बार दिल्ली की जमीन भूकंप के कारण थर्राई है. गनीमत यही है कि अब तक किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.

इससे पहले 17 दिसंबर के दिन महसूस किया गया था. उस दौरान दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पांच किमी की गहराई से आया था. इसका उपरिकेंद्र राजस्थान में अलवर जिले के पास था. इस भूकंप के झटकों को गुरुग्राम (Gurugram) नोएडा (Noida) गाजियाबाद (Ghaziabad) और फरीदाबाद (Faridabad) में महसूस किया गया था. यह भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम मोदी आज अन्नदाताओं से करेंगे बात, 9 करोड़ किसानों के खातों में जारी होंगे किसान-योजना की सातवीं किस्त.

ANI का ट्वीट:-

जबकि दिल्ली-एनसीआर में इससे पहले 2 दिसंबर को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. यह भूकंप सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर आया था. 12 अप्रैल से 3 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में 11 भूकंप आए. 3 जून को एक मध्यम तीव्रता के भूकंप ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में देर रात दहशत पैदा कर दी थी.