देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर गुरुवार को भूकंप से धकती डोली. चमोली और रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह करीब दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए. आज चमोली में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए. Earthquake in Satara: महाराष्ट्र के सतारा में 3.0 तीव्रता का भूकंप, कोई जनहानि नहीं.
रुद्रप्रयाग में भूकंप 9 बजकर 54 मिनट पर आया. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. बाजारों में दुकानदार भी दुकानों से बाहर आ गए. अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. यह जोन 4 और 5 के अंतर्गत आता है. इसलिए यहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
उत्तराखंड के अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी नियमित अंतराल पर भूकंप के छोटे-छोटे झटके लगते रहते हैं. रिक्टर पैमाने पर ज्यादा तीव्रता न होने की वजह से कोई बड़े नुकसान नहीं होता है लेकिन लोगों में दहशत बनी रहती है.