जयपुर: रविवार को राजस्थान के कई जिलों में भूकंप (Earthquake in Rajasthan) के झटके महसूस किए गए. इनमें सूबे के सीकर, अलवर, भरतपुर और आसपास के शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए. खबरों के अनुसार भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.11 मापी गई है, जिसका केंद्र पाकिस्तान (Pakistan) में सिबी से 46 किमी दूर था. फिलहाल जान-माल के कोई नुकसान की खबर नहींं है.
बताना चाहते है कि भूकंप का असर भारत और पाकिस्तान के अलावा ईरान और अफगानिस्तान तक रहा. राजस्थान में सुबह करीब 5.30 बजे सात सेकंड तक झटके महसूस किए गए. कुछ घरों में दरारें आई हैं.
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter scale hit Sikar, Rajasthan today at 5.11 am.
— ANI (@ANI) March 17, 2019
गौरतलब है कि शनिवार को निकोबार महाद्वीप (Nicobar Islands) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी.
इससे पहले बीती 20 फरवरी को देश के कई हिस्सों में भूकंप का कंपन महसूस किया गया. राजधानी दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र में भी हल्की तीव्रता के झटके आए थे. महाराष्ट्र के पालघर में सुबह 10 बजकर 14 मिनिट में पहला झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 2.9 थी.