नागपुर, 24 सितंबर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कार की हेडलाइट को लेकर हुए विवाद के दौरान राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने 54 वर्षीय एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार रात वाठोडा थाने के अंतर्गत माता मंदिर इलाके में हुई, जहां आरोपी एसआरपीएफ जवान निखिल गुप्ता (30) अपनी बहन से मिलने पहुंचा था. अधिकारी ने बताया कि जब निखिल अपनी कार खड़ी कर रहा था, तब वाहन की हेडलाइट की रोशनी उसी इलाके के रहने वाले व्यक्ति मुरलीधर रामरावजी नेवारे के चेहरे पर पड़ी.
अधिकारी के अनुसार, नेवारे ने निखिल से विनम्रतापूर्वक हेडलाइट बंद करने को कहा, जिस पर एसआरपीएफ जवान नाराज हो गया और दोनों के बीच विवाद हो गया. अधिकारी ने बताया कि निखिल ने नेवारे को जोरदार थप्पड़ मारा, जिसकी वजह से पीड़ित जमीन पर गिर पड़ा. Woman Abuses Police Video: पुलिस ने रोका तो दबंगई दिखाने लगी महिला बाइकर, गाली के साथ दी धमकी, अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल
अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित को सरकारी चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने निखिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)