हैदराबाद, तेलंगाना: देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए है. हैदराबाद में भी जोरदार बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है. शुक्रवार दोपहर तेज बारिश ने शहर में भारी तबाही मचाई. बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे कुछ घरों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा. दीवार गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आईं. जानकारी के मुताबिक़ शाम 4:20 बजे के करीब बरकस इलाके में एक बाउंड्री वॉल ढह गई. गनीमत रही कि एक कार जो उस वक्त वहां से गुजर रही थी, समय रहते दूर निकल गई और कोई घायल नहीं हुआ. तो गाछीबोवली के फ्लाईओवर पर भी जलभराव देखने को मिला.
इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @telanganaahead नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Hyderabad Heavy Rain: हैदराबाद में भारी बारिश से जलभराव, सड़कें बनीं तालाब! (Watch Video)
हैदराबाद में बारिश से जगह जगह जलभराव
Flood on Gachibowli Flyover Stuns Hyderabad Residents!
#HyderabadRains #GachibowliFlood #FlyoverFlooded #UrbanFlooding #TelanganaWeather #RainHavoc #GHMC #Monsoon2025 #HyderabadTraffic #DisasterPreparedness pic.twitter.com/UzvDtsx9EX
— Telangana Ahead (@telanganaahead) July 19, 2025
नल्लाकुंटा और मिर्जालगुड़ा में जलभराव
नल्लाकुंटा के पद्मा कॉलोनी में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिसके बाद तीन परिवारों को बाहर निकाला गया. वहीं मिर्जालगुड़ा के चिन्मया मार्ग और सेकंदराबाद के पायगाह कॉलोनी में भी इसी तरह की स्थिति रही, जहां घंटों तक लोग जलभराव से परेशान रहे.कोठागुड़ा-कोंडापुर फ्लाईओवर पर पानी भर गया जिससे फ्लाईओवर तक जलाशय जैसा दिखने लगा. शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया और लोग घंटों फंसे रहे.
मुख्यमंत्री ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ज़मीनी स्तर पर काम कर रही टीमें पूरी मुस्तैदी से काम करें और जनता की शिकायतों का तत्काल समाधान करें.













QuickLY