Hyderabad Heavy Rain: नवाबों का शहर हैदराबाद एक बार फिर बारिश की मार झेल रहा है. बीते कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई है. खासकर संतोष नगर और चम्पापेट इलाकों में हालात बेहद खराब हैं, जहां पानी भर जाने के कारण लोगों को सुबह-सुबह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़कें बनीं तालाब!
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़कें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई हैं. लोग घुटनों तक पानी में चलते हुए नजर आ रहे हैं, तो कई जगहों पर गाड़ियां भी पानी में बंद पड़ी हुई दिख रही हैं. इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है और आम जनता बेहद परेशान नजर आई. यह भी पढ़े: School Closed Today in Dharwad: कर्नाटक के धारवाड़ में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट घोषित, जिले में सभी स्कूल-कॉलेज आज रहेंगे बंद
हैदराबाद में भारी बारिश
#WATCH | Parts of Hyderabad city witness waterlogging issues after the city was lashed by heavy rainfall.
Visuals from Santosh Nagar and Champapet areas. pic.twitter.com/cMooFXtmsU
— ANI (@ANI) June 12, 2025
अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना
हैदराबाद में जारी भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.
लोगों की प्रशासन से मांग
वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए ताकि जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से राहत मिल सके.













QuickLY