मध्यप्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित, तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज
तापमान बढ़ा (Photo Credit- Pixabay)

भोपाल: मध्य प्रदेश के तापमान में आ रहे उछाल और लू के बढ़ते असर ने जनजीवन को प्रभावित किया है. राज्य में मंगलवार की सुबह से झुलसा देने वाली गर्मी है. तेज धूप के साथ चल रही हवाएं परेशान कर रही हैं. राज्य के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है जो अधिकांश हिस्सों में 43 डिग्री के आसपास बना हुआ है. गर्मी और लू ने जनजीवन को प्रभावित किया है और यही कारण है कि दोपहर के वक्त बाजारों में सन्नाटा छाने लगा है.

राज्य में बीते 24 घंटों में खरगोन सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में मौसम में बदलाव के आसार कम है एवं गर्मी और लू का असर बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: गर्मी के कारण राज्य के कई जिलों में लू का असर हुआ तेज

राज्य में गर्मी का प्रभाव बढ़ा है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24़ 8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22़.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 43़ 7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 43 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 43़ 8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 44़ 2 डिग्री सेल्सियस रहा.