Dry Day in India on 15th August 2021: भारत कोरोना महामारी की चपेट में हैं. लेकिन रविवार को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th Indian Independence Day) का जश्न मनाया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई हैं. वहीं संदेह होने पर जांच एजेंसियों ने जांच के आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में 15 अगस्त यानी कल रविवार को मुंबई, दिल्ली चेन्नई और बेंगलुरु समेत पूरे देश में ड्राई-डे रहेगा. यानी कल शराब पीने वालों को शराब पीने के लिए नहीं मिल पायेगा. हर साल की तरह देशभक्ति की भावना को ध्यान में रखकर 15 अगस्त के दिन शराब पर पाबंदी होती है. जो इस साल भी पाबंदी लगाई गई हैं.
सरकारी नियम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में शराब की दुकानों को खोलने के साथ पब और बारों में शराब परोसने पर मनहाई होती है. दरअसल 15 अगस्त के दिन सरकारी नियम के चलते मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई सहित देश के सभी शहरों में शराब की बिक्री पर रोक रहती है. यह भी पढ़े: Independence Day 2021: 15 अगस्त को दिल्ली-NCR में ये रूट्स रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
बता दें कि नियम के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ही नहीं. बल्कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के साथ और कुछ ऐसे दिन हैं. जिस दिन देश के में ड्राई डे रहता हैं. इस दिन शराब की दुकानों में शराब बेचने के साथ पबों के साथ ही होटलों में शराब परोसने पर पाबंदी होती हैं.