
मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के जिटौला गांव से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक शराबी बिना शर्ट के प्राइमरी स्कूल में घुस जाता है छोटे छोटे छात्रों को स्कूल से बाहर भगा देता है और इसके बाद यहां बैठी महिला टीचर के साथ काफी बदतमीजी करता है. इस आरोपी का नाम बबला गुर्जर बताया जा रहा है. इस दौरान स्कूल में शिक्षिका के साथ दूसरी महिला कर्मचारी भी बैठी होती है. एक शख्स इसको रोकने के कोशिश करता है. लेकिन ये नहीं मानता. ये टीचर से बहस करता है. आपने बच्चों आज खाने में क्या दिया था. टीचर कहती है, खाना दे दिया हमने.
इसके बाद ये महिला टीचर जो वीडियो बना रहा होती है, उसके साथ बदतमीजी करता है और सामने की मेज पर जाकर बैठ जाता है और छाती पीटते हुए कहता है, बना लो वीडियो, बबला गुर्जर नाम है मेरा. इस दौरान वह महिला टीचर का मोबाइल छिनने की कोशिश भी करता है. इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: सस्पेंड होने से नाराज पूर्व महिला हेडमास्टर ने स्कूल पहुंचकर मचाया जमकर हंगामा, हाथों में डंडा लेकर मारपीट तक आई नौबत, आगरा जिले की घटना
सरकारी स्कूल में घुसकर शराबी शख्स ने किया हंगामा
A drunk goon enters a primary school in #UttarPradesh's #Meerut, harasses female teachers, and forces young girls out of class! pic.twitter.com/IHUnks2lZU
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 16, 2025
दुसरे के कहने पर पहनी टी शर्ट
इस दौरान इस महिला टीचर का मोबाइल छिनने की कोशिश की. इसके बाद दूसरा एक युवक इसे समझाता है और टी शर्ट देता है, उसे पहनने के लिए.इसके बाद ये शराबी इसे पहन लेता है. इसके बाद शख्स कहता है पुलिस को प्रधान को जिसको शिकायत करनी है, कर दो. इसके बाद महिला टीचर कहती है कि तुम्हारा हो गया तो घर जाओ, तो ये शख्स कहता है की ये मेरे गांव की स्कूल है, तुम निकलों.
आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम शिव कुमार है. सहायक टीचर की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया और उसे जेल भेजा गया.