गढ़वा, झारखंड: लोगों को चलते चलते और किसी भी समय हार्ट अटैक आने लगे है. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते है. इस दौरान कई समझदार अधिकारी और कर्मचारियों और लोगों की ओर से मरीज को CPR देकर उनकी जान भी बचाई जाती है.ऐसा ही एक वीडियो झारखंड से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की चलती बस में ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आने लगा.
जिसके बाद बस के यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए ड्राइवर को सीपीआर दिया और उसकी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स' पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है कि बस में बैठे यात्री ड्राइवर को सीपीआर दे रहे है.ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल घुमने आएं पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, वीडियो वायरल
ड्राइवर को यात्रियों ने दिया सीपीआर
In Garhwa, #Jharkhand, the driver suffered a #heartattack in a moving bus, his life was saved due to the presence of mind of the passengers, he was given a new life by giving CPR pic.twitter.com/XTe21hshkN
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 22, 2025
क्या है पूरी घटना?
ये घटना झारखंड के गढ़वा की है. ड्राइवर का नाम वीरेंद्र पांडेय बताया जा रहा है. बस चलाते समय अचानक वीरेंद्र को हार्ट अटैक आ गया और उसके सीने में तेज दर्द होने लगा. इस दौरान वह ड्राइवर की सीट पर बैठा था. अचानक कुछ दुरी पर जाकर बस रुक गई और वह नीचे गिर गया.यात्रियों को समझ आ चुका था कि ड्राइवर को अटैक आया है. जिसपर सवारियों ने उसे सीपीआर दिया, इस तरह उसकी जान बचाई गई.
बताया जा रहा है कि बस गढ़वा के रंका मोड़ से रवाना हुई थी और बस स्टैंड से लगभग 13 किमी दूर तहले नदी के पुल के पास ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया. ड्राइवर ने जैसे-तैसे पांच से दस सेकंड के भीतर पुल पार किया और फिर बेहोश हो गया. इस स्थिति को देखकर बस में सवार यात्री घबरा गए और इसके बाद ड्राइवर की जान बचाने में जुट गए.गढ़वा के ही युवक राजीव भारद्वाज, कंडक्टर उपेन्द्र सिंह और संतोष कुमार ने चालक को सीपीआर देना शुरू किया.
सोशल मीडिया पर युवकों की हो रही है जमकर तारीफ़
इस घटना में गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. इसके साथ ही यात्रियों की समझदारी के कारण ड्राइवर की जान भी बच गई. इस घटना के बाद लोग जमकर सीपीआर देनेवाले यात्रियों की तारीफें कर रहे है. इससे पहले भी कई जगहों पर पुलिस कर्मियों ने सीपीआर देकर लोगों की जान बचाई है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे.












QuickLY