VIDEO: आखिकार पिंजरे में कैद हुआ खूंखार तेंदुआ, बहराइच जिले में कई दिनों से मचाया था आतंक, 7 साल के मासूम को बनाया था शिकार
Credit-X

बहराइच, उत्तर प्रदेश: बहराइच जिले के बाजपुर बनकटी गांव में कई दिनों से आतंक मचानेवाले तेंदुए को आख़िरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया है. इस तेंदुए ने पांच दिन पहले ही एक 7 साल के बच्चे पर हमला किया था. जिसमें बच्चे की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी.

इसके बाद फॉरेस्ट रेंजर आशीष गौड़ ने और फॉरेस्ट अधिकारी मयंक पांडे ने सीताराम पुरवा और बाजपुर बनकटी गांव के बीच एक पिंजरा लगाया था. इसमें एक बकरी का लालच देकर उसे पकड़ने की योजना थी, लेकिन पिछले पांच दिनों से तेंदुआ चकमा दे रहा था, लेकिन आज वो पिंजरे में कैद हो गया. ये भी पढ़े:Bahraich Bhediya News: यूपी के बहराइच में फिर दिखे 4 भेड़िये, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

तेंदुए को किया पिंजरे में कैद 

ये गांव कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के पास पड़ता है. तेंदुए के पकड़े जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, इसे देखने के लिए मौके पर लोगों की काफी भीड़ हो गई.इस दौरान लोगों की मदद से पिंजरे को ट्रैक्टर ट्राली में  लादकर तेंदुए को रेंज ऑफिस कतर्नियाघाट घाट ले गए.