Dog Attack on Security Guard: कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आती रहती है. रोजाना कही न कही पर कुत्ते के हमले में लोग घायल हो रहे है अब ऐसा ही एक मामला मुंबई के अंधेरी से सामने आया है. जहांपर एक सोसाइटी के कंपाउंड में एक सिक्योरिटी गार्ड पर पांच से छह कुत्ते हमला कर देते है. इस दौरान जब सिक्योरिटी गार्ड अपने बचाव के लिए इन्हें भगाने के लिए डंडा बाहर निकालता है, तो उसी दौरान एक डॉग लवर वहांपर होता है और वह सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करता है.
इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड को कुत्ते नोचने लगते है, लेकिन ये शख्स चौकीदार को खुद के बचाव की कोशिश नहीं करने देता. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर@pratahkal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Ulhasnagar Dog Attack: मुंबई से सटे उल्हासनगर में कुत्तों का आतंक, एक दिन में 135 लोगों पर हमला, गुस्से में लोग
चौकीदार पर कुत्तों का हमला
अंधेरी में कुत्तों से खुद को बचा रहा था चौकीदार, युवक ने कर दी पिटाई... #FlipkartBigSavingDays #MumbaiAttack तेजस्वी यादव #Ruby #Andheri pic.twitter.com/8pWKJ8tiOh
— Pratahkal Live (@pratahkal) March 7, 2025
खुद को बचाने की कोशिश में दुसरे ने कर दी पिटाई
इस वीडियो में देख सकते है की जब एक डॉग लवर सोसाइटी के कुत्तों को खाना खिला रहा होता है और एक चौकीदार हाथ में डंडा लेकर खड़ा होता है और इसी दौरान ये कुत्ते चौकीदार पर हमला कर देते है, जैसे ही चौकीदार खुद के बचाव के लिए डंडे से उन्हें भगाने की कोशिश करता है तो डॉग लवर दौड़कर आता है और चौकीदार को थप्पड़ मारता है. इसके बाद कुत्ते और ज्यादा आक्रमक हो जाते है और उसे नोचने और काटने लग जाते है. तब भी ये डॉग लवर उस चौकीदार की मदद नहीं करता. इसके बाद चौकीदार को शख्स जमीन पर गिरा देता है और इसके बाद भी कुत्ते उसको काटते है. इसके बाद एक दूसरा शख्स आता है और वह भी चौकीदार को मारने की कोशिश करता है.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
जानवरों की जान बचाना अच्छा काम है, लेकिन जब इंसानों पर कोई जानवर हमला कर रहा है तो मौजूद लोगों का फर्ज है की वह जानवरों से इंसान को बचाएं. इस वीडियो में डॉग लवर ने किसी भी तरह की मदद चौकीदार की नहीं की, बल्कि इस डॉग लवर के कारण कुत्तों ने उसे काफी नोचा. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है और लोग इस शख्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे है.













QuickLY