श्रीनगर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार बेकाबु होते जा रही है और इसकी चपेट में आनेवालों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है. कई नेता भी कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की जद में आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बीजेपी चीफ रविंदर रैना (Ravinder Raina) भी कोविड -19 संक्रमित पाए गए हैं और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोविड-19 अस्पताल COVID-19 Hospital) में इलाज करा रहे बीजेपी नेता रविंदर रैना ने रविवार को एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं और पीपीई किट (PPE Kit) पहने एक डॉक्टर कोरोना वार्ड में उन्हें बॉलीवुड का एक गाना सुनाते नजर आ रहा है.
बताया जा रहा है कि रविंदर रैना के वॉर्ड में रविवार को एक डॉक्टर पीपीई किट पहनकर उनकी जांच करने के लिए पहुंचा. इस दौरान डॉक्टर ने बीजेपी नेता को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गाना सुनाया. अस्पताल में भर्ती नेताजी ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- तेरी मिट्टी में मिल जावां, आज अस्पताल में डॉक्टर पंकज चंदेल चेकअप के लिए आए तो उन्होंने बहुत सुंदर देशभक्ति गीत गाया. यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी, कहा- आपने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया
देखें वीडियो-
#तेरी_मिट्टी_में_मिल_जांवा आज हॉस्पिटल में #डा_पंकज_चंदेल_जी जब चैकअप के लिए आये तो उन्होंने बहुत ही सुन्दर देश भक्ति का गीत गाया,
Dr.Pankaj Chandel G, Narayana Hospital Katra J&K, After checkup,Sung a beautiful Patriotic Song....@narendramodi G pic.twitter.com/EyCJbIvyXf
— Ravinder Raina (@RavinderBJPJK) July 25, 2020
गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रैना को इलाज के लिए रियासी जिले के कटरा क्षेत्र में स्थित नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह सोमवार को कविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. रविंदर रैना जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. साल 2014 के चुनाव में उन्होंने जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी को 9503 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.