सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी, कहा- आपने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया
दिग्विजय सिंह (Photo Credit-PTI)

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार यानि आज दोपहर ट्वीट करते हुए बताया कि उनका कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.'

सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'दुख है शिवराज जी आप कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते. आगे अपना ख्याल रखें.'

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की टेस्ट कराने की अपील

बात करें मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 7 हजार 5 सौ 53 है, वहीं कोरोना वायरस के चपेट में आने से राज्य में अबतक 7 सौ 91 लोगों की मौत चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 17 हजार 8 सौ 66 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.