देश का सबसे बड़ा लक्ष्मी पूजन करवा रही है केजरीवाल सरकार, टीवी पर होगा लाइव प्रसारण
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के चलते केजरीवाल सरकार ने सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना काल में प्रदूषण को सेहत के लिए काफी खतरनाक बताते हुए दिल्ली के दो करोड़ लोगों से किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाने की अपील की है. हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल इस साल दिवाली (Diwali 2020) पर सभी दिल्लीवासियों के साथ मिलकर एक साथ लक्ष्मी पूजन (Laxmi Pooja) करने वाले है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, दीपावली पर स्थिति ऐसी ही रहने की आशंका

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा “इस बार दिवाली पर हम सभी दिल्लीवासी मिलकर एक साथ लक्ष्मी पूजन करेंगे. मैं अपने सभी मंत्रियों के साथ दिवाली की शाम 7 बजकर 39 मिनट पर लक्ष्मी पूजन करूंगा, जिसका टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा. इस दौरान सभी लोग अपने घरों में टेलीविजन ऑन करके हमारे साथ एक ही स्वर में लक्ष्मी पूजन करें. अगर दिल्ली के दो करोड़ लोग साथ मिल कर एक ही स्वर में लक्ष्मी पूजा करेंगे, तो दिल्ली के हर परिवार में मंगल ही मंगल होगा.”

उन्होंने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, अगर हम पटाखे जलाते हैं, तो हम अपनी, अपने परिवार और पूरे दिल्ली के लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं." बीते साल की दिवाली का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "पिछली बार हम लोगों ने दिवाली के समय पटाखे नहीं जलाने की सौगंध खाई थी. दिवाली पर पूरी दिल्ली के लोगों ने मिलकर कनॉट प्लेस के अंदर दिवाली मनाई थी. हम लोगों ने वहां पर लाइट शो रखा था और दिल्ली के सभी लोग कनॉट प्लेस आए थे. इस बार भी हम सब लोग मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाएंगे."

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को बीते कुछ वर्षों से ठंडी के मौसम के आगमन के साथ ही वायु प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है. पंजाब और निकटवर्ती क्षेत्रों में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में बनी रही. केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने बताया कि दिवाली पर भी शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद ना के बराबर है.