उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से मारपीट का एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. मामला कुछ इस तरह हैं. दो चिकन बेचने वाले दुकानदारों के बीच चिकन के रेट को लेकर पहले कहासुनी हो गई. जिसके बाद बात बढ़ने पर मारपीट होने के बाद लाठी डंडे चलने लगे. हालांकि आस-पास के लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. इसी बीच इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस अनना-फानन में मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. यह भी पढ़े: VIDEO: यूपी के मेरठ में महिला टीचर से बदसलूकी के बाद मारपीट, वारदात CCTV में कैद होने पर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के पूछताछ में मालूम पड़ा कि आमने सामने दो दुकाने है. एक दुकान का मालिक मोहम्मद अनस है. वहीं दूसरे दुकान का शान आलम हैं. चिकन लेने के लिए एक ग्राहक पहले मोहम्मद अनस की दुकान पर पहुंचा. इस दौरान अनस ने दो रुपये प्रति किलो रेट बताए. इसके बाद ग्राहक अनस के सामने स्थित शाने आलम की दुकान पर पहुंचा. यहां पर उसने और चिकन के रेट पूछे. वहां ग्राहक को 170 रुपये प्रति किलो रेट बताए गए. अनस की दुकान से 30 रूपया चिकन सस्ता होने पर ग्राहक चिकन खरीदने लगा. इसी बीच अनस वहां आ पहुंचा और शान आलम का विरोध किया और कहा कि चिकन के रेट क्यों बिगाड़ रहा है. जिसके बाद दोनों के बेच मारपीट शुरू होगी.
चिकन के रेट को लेकर दो दुकानदारों में चले लाठी-डंडे:
जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले बहस हुई. जिसके बाद गाली गलौज होने लगी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी.इसी बीच वहां पर मौजूद किसी ने दोनों का वीडियो बना लिया. जो अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा भी जा सकता है कि दोनों दुकानदार लड़ रहे हैं.