
Hathras Shocker: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है. यहां पीसी बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश पर आरोप है कि वह छात्राओं को अच्छे नंबर और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनका यौन शोषण करता था. इतना ही नहीं, वह उनकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था. यह मामला तब उजागर हुआ, जब प्रोफेसर रजनीश के कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
इन वीडियो को देखने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. इसके बाद कुछ छात्राओं और समाजसेवियों ने मिलकर पुलिस से शिकायत की. बताया जा रहा है कि शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और यूपी के बड़े अधिकारियों से भी की गई है.
ये भी पढें: उप्र : हाथरस में फोन पर बात करते समय कुंए में गिरने से युवक की मौत
प्रोफेसर ने छात्राओं का किया यौन शोषण
संदर्भित प्रकरण में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है। विवेचक को अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करते हुए साक्ष्यों के क्रम मे विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) March 16, 2025
20 साल से कर रहा था शोषण!
स्थानीय लोगों और छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर रजनीश पिछले 20 सालों से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का शोषण कर रहा था. वह पहले उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने और सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था. फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर अश्लील हरकतें करता और वीडियो रिकॉर्ड कर लेता. बाद में इन वीडियो के जरिए छात्राओं को धमकाकर उनका यौन शोषण करता.
फिलहाल, प्रोफेसर रजनीश फरार है और पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
हाथरस पुलिस ने बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज ने पूरी जांच के बाद प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही विवेचक को मामले में जांच कार्यवाही जल्द पूरी कर साक्ष्यों के क्रम में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
अब देखना होगा कि आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आता है और उसे क्या सजा मिलती है.