Noida Digital Arrest Scam: नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी को 6 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, 24 लाख रुपए की हुई ठगी; साइबर अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Noida Digital Arrest Scam: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में साइबर अपराधियों ने धनशोधन मामले में फंसाने की धमकी देकर वायरलेस विभाग से एक सेवानिवृत्त अधिकारी को छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे साढ़े चौबीस लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-82 निवासी सुखदास ने बताया कि वह वायरलेस विभाग से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में अकेले रहते हैं.

जून के दूसरे सप्ताह में उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कई सिम निकलवाई गई हैं.

ये भी पढें: Digital Arrest Scam: बेंगलुरु में सीबीआई, ईडी अधिकारी बनकर जालसाजों ने बुजुर्ग दंपति को 2 महीने तक किया डिजिटल अरेस्ट, 4.8 करोड़ रुपये ठगे

शिकायत के अनुसार, सुखदास को यह कह कर डराया गया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक खातों को खुलवाने में भी किया गया है. संबंधित सिम और खातों का धनशोधन में इस्तेमाल किया गया है.

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि ठगों ने 12 जून से 18 जून तक सेवानिवृत्त अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करके रखा और पांच से अधिक बार में 24 लाख 50 हजार रुपये अपने खातों में जमा करा लिए. जिन खातों में ठगी की रकम भेजी गई है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. ठगी की रकम को जब्त करने के लिए संबंधित बैंक अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है.