दिल्ली: DCP मधुर वर्मा पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने लगाया मारपीट का आरोप
डीसीपी मधुर वर्मा | File Photo | (Photo Credits: ANI)

दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा (DCP Madhur Verma) पर एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. खान मार्केट सर्किल में (Khan Market Circle) तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्मवीर (Traffic Inspector Karamveer) ने आरोप लगाया कि रविवार रात एक गाड़ी गलत दिशा से आ रही थी. इस गाड़ी को डीसीपी का ऑपरेटर चला रहा था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने उसे रोका और गलत दिशा में चलाने को लेकर सवाल किया. इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्मवीर ने जब चालान करने की बात कही तो उसे ऑपरेटर  ने धमकी दी कि वह डीसीपी का ऑपरेटर है.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्मवीर ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद रात 11 बजे एसएचओ ने मुझे थाने बुलाया. यहां पर डीसीपी मधुर वर्मा भी मौजूद थे. इंस्पेक्टर कर्मवीर का आरोप है कि डीसीपी ने पहले उनसे बदसलूकी की और गाली दी. इसका विरोध करने पर डीसीपी मधुर ने उसके साथ मारपीट भी की. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने इसे लेकर डीसीपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर, राज्यपाल और प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत भेजी है. यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास ने बताया, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या बयान देंगे अरविंद केजरीवाल?

उधर, डीसीपी मधुर वर्मा ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि उस रात पुडुचेरी नंबर की एक गाड़ी पर सवार शख्स से इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बदतमीजी की. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के अपने जूनियर स्टाफ के साथ भी उसने बुरा बर्ताव किया. हालांकि इंस्पेक्टर ने डीसीपी और स्टाफ से माफी मांग ली. लेकिन जब उसे लगा कि उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी तो वह झूठी कहानी बनाकर गलत आरोप लगा रहा है.