दिल्ली के मायापुरी इलाके में उस वक्त हंगामा मच गया जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी से एक महिला बदसलूकी करने लगी. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. महिला के एक शख्स भी है जो स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक एएसआइ रोका. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी पर भड़क गई और उनके साथ बदसलूकी करने लगी. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने स्कूटी चालक अनिल पांडे और पीछे बैठी महिला माधुरी को हिरासत में लिया.
खबरों के मुतबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार माधुरी और अनिल पांडे को मंगलवार शाम करीब 7 बजे के करीब बिना हेलमेट स्कूटी चलाने और जेब्रा क्रोसिंग के लिए रोका. जिसके बाद पीछे बैठी माधुरी ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने लगी. जिसके बाद सड़क लोगों की भीड़ जम गई और ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने लगा.
यह भी देखें: मुंबई: दो सांडों की चपेट में आया IIT Bombay का छात्र, देखें फिर क्या हुआ
Delhi: Two wheeler driver Anil Pandey and pillion rider Madhuri, who misbehaved & manhandled a traffic police cop in Delhi's Mayapuri yesterday, were arrested last night. https://t.co/6RMV2TlTOw
— ANI (@ANI) July 17, 2019
खबरों के मुताबिक़ स्कूटी सवार अनिल पूर्व सैनिक हैं. वहीं दोनों के नशे में होने की खबर आ रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब हो कि इससे पहले ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी का एक वायरल वीडियो सामने आया था. जिसमें नेताजी सुभाष प्लेस में एक युवक नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस के एसआई और कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई किया था.