Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अगले 2-3 तीन घंटे में होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले 2-3 घंटों में बारिश होने के आसार हैं. यह जानकारी दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र प्रमुख डॉक्टर कुलदीन श्रीवास्तव (Dr Kuldeep Srivastava) ने दी है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. जिससे असर शहर के यातायात पर पड़ा है. मौसम विभाग ( India Meteorological Department) के अनुसार बारिश के दौरान हवा की गति 20-40 किमी प्रति घंटा रहेगी.

गौर हो कि बुधवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भरा था. डॉक्टर कुलदीन श्रीवास्तव ने कहा था कि दिल्ली में मानसून वैसे 27 जून तक पहुंचता है. आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के नजदीक रहेगा. यह भी पढ़ें-Monsoon 2020: दिल्ली और एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक, हुई झमाझम बारिश

ANI का ट्वीट-

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हवाओं की गति 20-40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इसके साथ ही पिलानी,  झुंझुनू, कोसाल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, सोहाना और साउथ दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है.