नई दिल्ली: मानसून (Monsoon) को लेकर राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर वालों का इंतजार खत्म हो चूका है. जी हां गुरूवार यानि आज राजधानी दिल्ली समेत उससे सटे कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश (Rain) हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज दिल्ली एवं उससे सटे क्षेत्रों में पहले ही बारिश और दिन भर बादल छाए रहने की घोषणा की थी. दिल्ली में हो रही इस मानसूनी बारिश के बीच जगह-जगह पर जलभराव की खबरें भी आनी शुरू हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वालों दिनों में भी राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में दस्तक दे दी है.
Rain lashes parts of Delhi; visuals from Rajaji Marg. India Meteorological Department has predicted 'generally cloudy sky with moderate rain' in the city today. pic.twitter.com/xZ0x9mB0hR
— ANI (@ANI) June 25, 2020
वहीं राजस्थान (Rajasthan) में इस साल मानसून ने अपने तय समय से एक दिन पहले ही दस्तक दे दी है. राज्य के झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के रास्ते आए मानसून ने 33 में से 18 जिलों को पूरी तरह से कवर कर लिया है. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में मानसून के पहुंचने की संभावना अगले महीनें की शुरुआत तक है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में 17 साल बाद मानसून ने अपने तय समय से पहले दस्तक दी है.