नई दिल्ली:- उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा (Delhi violence) में गिरफ्तार होने वाले और हिरासत में लिए जाने वालों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) के अधिकारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) मर्डर (Murder) केस में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने हत्या के आरोप में जिन लोगों पर मामला दर्ज क्या था उसमें सलमान उर्फ नन्हे का नाम भी शामिल था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहले ही आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि अंकित शर्मा का शव 26 फरवरी को चांदबाग में नाले से मिला था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था, अंकित शर्मा का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार हुआ था. वहीं दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है कि ममाले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि जांच में जुटी एसआईटी को अहम सुराग हाथ लगे हैं. एसआईटी को वह वीडियो हाथ लग गया है, जिसमें अंकित शर्मा की हत्या के राज छुपे हैं.
गिरफ्तारी के बाद की तस्वीर:-
One accused Salman has been apprehended in connection with the murder of Intelligence Bureau (IB) official Ankit Sharma. #DelhiViolence https://t.co/Jf9Wno6szx pic.twitter.com/avITmKSZNJ
— ANI (@ANI) March 12, 2020
गौरतलब हो कि हिंसा में मारे गए 26 वर्षीय अंकित शर्मा के परिजनों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देगी. अंकित शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात थे. हिंसा के दौरान चाकू से गोदकर उनका कत्ल कर दिया गया. अंकित शर्मा का शव चांद बाग इलाके के एक नाले से बरामद किया गया था. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि और उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा किया है. अंकित के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन के समर्थक अंकित को खींचकर ले गए और उनकी हत्या करने के बाद शव नाले में फेंक दिया था. (एजेंसी इनपुट)