Shocking! दिल्ली के शेल्टर होम में दो युवतियों से दरिंदगी, महिला निदेशक समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सरकार के सख्ती के बाद भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहे है. उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के एक शेल्टर होम (Shelter Home) में दो युवतियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शेल्टर होम की महिला कर्मी ने शेल्टर होम के एक अधिकारी पर दुष्कर्म व बाकी लोगों पर छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया है. महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने शेल्टर होम की महिला निदेशक समेत 4 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस को दिए बयान में पीड़ितमहिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही शेल्टर होम में रहने वाली एक मानसिक रूप से अशक्त युवती के साथ भी दुष्कर्म किया. इसकी शिकायत जब शेल्टर होम के अधिकारियों से की तो उन्होंने उल्टा उसको ही धमकाकर जुबान बंद रखने के लिए कहा. साथ ही महिला को नौकरी से निकाल दिया गया. यह भी पढ़े: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों को दोषी ठहराया

पुलिस स्टेशन में दी शिकायत के अनुसार 26 वर्षीय पीड़िता उत्तरी दिल्ली इलाके में रहती है. उसके माता-पिता नहीं हैं. वह अकेले ही उत्तरी दिल्ली में रहती है. पढ़ाई करने के बाद उसने सब्जी मंडी इलाके में डुसिब के एक शेल्टर होम में नौकरी शुरू की. उसका आरोप है कि यहां काम करने वाले दो कर्मचारियों की उस पर बुरी नजर थी. वह उसे जानबूझकर छेड़छाड़ करते थे.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि नए साल पर हुई पार्टी के दौरान शेल्टर होम के एक अधिकारी ने उसके साथ जबदरस्ती करने का प्रयास किया. लेकिन वह किसी तरह बच गई. इसके बाद 8 जनवरी को आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता ने एनजीओ की महिला निदेशक को कॉल कर सारी बात बताई तो उल्टा उसने पीड़िता को ही डांटना शुरू कर दिया.

पीड़िता को जान से मारने की दी जा रही थी धमकी:

अगले दिन पीड़िता निदेशक के दफ्तर पहुंची तो वहां उसे चुप रहने के लिए कहा गया. यह बात आरोपी और उसके साथी को पता चली तो उसने सपना को जान से मारने की धमकी दी. डर की वजह से पीड़िता चुप रही। 23 जनवरी को पीड़िता शेल्टर होम पहुंची तो यहां 25 वर्षीय मानसिक अशक्त युवती ने अपने साथ दुष्कर्म की बात बताई. जिस अधिकारी ने सपना के साथ दुष्कर्म किया था, उसी ने इस युवती के साथ भी दुष्कर्म किया था.

सब्जी मंडी पुलिस मामले कीजांच में जुटी:

आरोपी के धमकी के बाद भी पीड़िता ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को सब्जी मंडी थाने में महिला निदेशक, दो अधिकारियों व एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दी.पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.