नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 (COVID-10 Outbreak) महामारी का कोहराम थमने की कोई उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है. कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या देश में 1 लाख 18 हजार के पार चली गई है. कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0 in India) चल रहा है. यह लॉकडाउन 31 मई तक जारी रखने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है. आर्थिक मोर्चे पर लगातार हो रहे नुकसान के चलते केंद्र (Modi Govt) ने लॉकडाउन 4.0 में थोड़ी छूट दी है. इसी कड़ी दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लॉकडाउन में छूट के चलते लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले हैं जिसके चलते राजधानी दिल्ली (Delhi Traffic Update) के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार लॉकडाउन 4.0 में दी गई छूट की वजह से दिल्ली-नोएडा (उत्तर प्रदेश) बॉर्डर के पास कालिंदी कुंज इलाके में लगा लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. इसके साथ ही ITO में भी ट्रैफिक थम गया है. यह भी पढ़े-लॉकडाउन 4.0: दिल्ली के गाजीपुर-कालिंदी कुंज में लगा भारी ट्रैफिक जाम, देखें तस्वीरें
ANI का ट्वीट-
Heavy traffic congestion seen at ITO in Delhi. #lockdown pic.twitter.com/lsDvnPpMNH
— ANI (@ANI) May 22, 2020
वहीं दिल्ली-नोएडा (उत्तर प्रदेश) बॉर्डर के पास कालिंदी कुंज क्षेत्र में भी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है.
Traffic congestion in Kalindi Kunj area near Delhi-Noida (Uttar Pradesh) border amid the fourth phase of #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/uz3YJeIaZ5
— ANI (@ANI) May 22, 2020
ज्ञात हो कि लॉकडाउन 4.0 में छूट देने के चलते पहले दिन से ही राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली कोरोना को लेकर देश में चौथे पायदान पर है. दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 11 हजार 659 हो गई है. कोरोना की चपेट में आने से 194 लोगों की जान गई है. साथ ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले कुल 5 हजार 567 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.