नई दिल्ली: क्या किसी शख्स की हत्या की वजह सलाद भी हो सकती है! सुनने और समझने में भले ही यह आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच बात है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक शख्स की हत्या केवल प्याज के सलाद (Onion Salad) को लेकर हुए झगड़े की वजह से कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्याज के सलाद को लेकर हुए झगड़े के बाद चाकू घोंप कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. घटना के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 59 वर्षीय आरोपी रियासत अली (Riyasat Ali) को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old Delhi Railway Station) के सामने से गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi: One arrested over a stabbing case, in a fight over onion salad
59-year-old accused Riyasat Ali was found opposite Old Delhi Railway Station & arrested. One blood-stained kitchen knife recovered.
During questioning accused said he stabbed victim, over sharing onion salad.
— ANI (@ANI) December 17, 2020
पुलिस ने आरोपी के पास से एक खून से सना किचन चाकू बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि पीड़ित के साथ उसका प्याज का सलाद बांटने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिस वजह से उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस की एक गश्ती टीम ने मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे. पुलिस के अनुसार सेक्टर 29 इलाके में लीजर वैली पार्क के सामने झाड़ी में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला. फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ एक पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतक के बारे में सबूत और जानकारी एकत्र की. पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए और सबूतों को नष्ट करने के लिए उसके चेहरे पर बेरहमी से पत्थर से वार किया है. एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.