दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का दूसरा मामला सामने आया है. राजधानी में जिम्बाब्वे से आए शख्स की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है. दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमण का यह दूसरा मामला है. संक्रमित व्यति ने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने की थी. संक्रमित व्यक्ति की उम्र 35 वर्षीय साल है. Omicron: ओमिक्रॉन को लेकर मुंबई में बढ़ी चिंता, धारा 144 लागू, रैलियों-जुलूस पर पाबंदी.
मिली जानकारी के अनुसार वह एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है. जानकारी के मुताबिक वह जिम्बाब्वे से भारत लौटा था और उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी. संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है.
इससे पहले, रविवार को तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया था. वह दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला मरीज था. उसका भी पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका था. बता दें कि एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए नामित किया गया है.
दिल्ली में मिले नए केस के साथ भारत में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट से 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 9 केस सामने आए थे. इनमें से महाराष्ट्र में 7 और गुजरात के जामनगर में 2 केस मिले थे. महाराष्ट्र में मिले मामलों में तीन केस मुंबई और 4 केस पिंपरी चिंचवड में मिले हैं.