मंगलवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से दिल्ली वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली. दिल्ली का मौसम खुशनुमा दिखा. हालांकि स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस वालों को थोड़ी दिक्कत जरुर हुई लेकिन दिल्ली वासी इससे खुश हैं. गुरुग्राम, दिल्ली और गाजियाबाद में तेज बारिश हो रही है. दिल्ली में हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. बारिश से राजधानी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं बारिश से दिल्ली की हवा भी साफ बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली के अलावा मंगलवार को गुरुग्राम, नोएडा, मुजफ्फरनगर, शामली, पानीपत, मेरठ, हापुड़, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के जाकिर नगर में लगी भीषण आग, पांच की मौत, 11 लोग घायल
दिल्ली में बारिश-
Commuters take shelter at a bus-stop at KG Marg as Delhi receives heavy rainfall. pic.twitter.com/qrqjcF49fx
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बारिश से मौसम हुआ सुहावना-
Delhi: Parts of the national capital receives rainfall this morning, visuals from ITO area. pic.twitter.com/NNT0CV2mT4
— ANI (@ANI) August 6, 2019
तटीय इलाकों में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. कर्नाटक, कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्तान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के समुद्र तटीय इलाके, तेलंगाना, और दक्षिणी कर्नाटक में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, अंडमान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाको में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में मछुआरों को न उतरने की सलाह दी है.
तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, करिकल और केरल में भी भारी बारिश होगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश होगी. असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.