नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन उसके बाद भी दिल्ली में ड्रग्स की बिक्री के लिए अपराधी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. फिर तस्कर इस कारोबार का जहर फैलाने से नहीं बाज आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली, दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) के स्पेशल सेल ने मजनूं का टीला ( Majnu ka Tila) इलाके से एक ट्रक में 30 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनके नाम बैजलुर रहमान (Baizlur Rehman ) तथा अबू बकर सिद्दीकी (Abu Bakkar) है. पुलिस गिरफ्तार के गए आरोपियों से अब पूछताछ कर रही है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस सितंबर महीने के शुरुवात में हेरोइन की तस्करी की एक बड़ी खेप जब्त की थी. जब्त 25 किलोग्राम हेरोइन हाई क्वालिटी की थी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 125 करोड़ रुपये बताई गई. इस सिलसिले में पुलिस ने लखनऊ और दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कार का इस्तेमाल मादक पदार्थों को इधर-उधर लाने ले जाने में किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: ड्रग तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 600 करोड़ की हेरोइन बरामद.
Two people Baizlur Rehman and Abu Bakkar Siddique, both residents of Malda,West Bengal arrested by Delhi Police Special Cell. They were caught with heroin worth Rs 30 crore, in a truck from near Majnu ka Tila. pic.twitter.com/kIBy5uky5R
— ANI (@ANI) September 20, 2019
गौरतलब हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुलाई महीने 130 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें रैकेट का सरगना दिल्ली का रहने वाला था. इसके अलावा उसके साथ कंधार का अफगानिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुआ था. बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है नशे का कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है.