दिल्ली: ड्रग तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 600 करोड़ की हेरोइन बरामद
सांकेतिक तस्वीर ( फाइल फोटो )

नई दिल्ली: नशे के कारोबारियों के लिए दिल्ली पसंदीदा जगह रही है, लेकिन अब इसमें एकाएक तेजी आई है. देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस कार्रवाई करते हुए यहां 150 किलो अफगानी हेरोइन जब्त किए हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 600 करोड़ रुपये हैं. स्पेशल सेल ने कहा कि हेरोइन बनाने की एक इकाई का भंडाफोड़ किया गया. इस दौरान दो अफगानी रसायन विशेषज्ञ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कई लक्जरी कारें भी जब्त की गई हैं.

बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रेव पार्टी करने के लिए मशहूर एक युवक को 25 लाख रुपये की चरस के साथ 15 जुलाई को महरौली से गिरफ्तार किया था. वहीं दिल्‍ली जोनल यूनिट ने एक ड्रग्‍स बनाने वाली एक गुप्‍त फैक्‍ट्री का भंडाफोड किया था. नार्कोटिक्‍स ब्‍यूरो ने इस गुप्‍त फैक्‍ट्री से 1800 किलो नशीले पदार्थ जब्‍त किया था.

गौरतलब हो कि पिछले साल मुंबई में पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 100 किलोग्राम ‘फेंटानिल’ (Fentanyl) ड्रग जब्त की थी. जिसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये बताई थी. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने इस ड्रग्स के साथ चार लोगों गिरफ्तार किया है. इनके पास पुलिस ने प्रतिबंधित ड्रग फेंटानाइल बरामद किया था.