दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) इलाके में खुलेआम फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा (Delhi Police PRO Madhur Verma) ने सोमवार को कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उम्मीद है कि हम जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे. दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो (Video) में कुछ रईसजादे हथियारों की नुमाइश कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने खुलेआम हवाई फायरिंग भी की. बाद में पता चला कि यह वीडियो दिल्ली के शाहदरा इलाके का है जहां कुछ युवक एक पार्टी के दौरान हवा में पिस्टल लहरा रहे हैं.
दरअसल, इन युवकों ने एक पार्टी के दौरान डांस फ्लोर पर बंदूके लहराईं और फिर कुछ देर के बाद शाहदरा इलाके में हवाई फायरिंग की. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को खंगाल इन युवकों की पहचान कर ली है. इस बीच, इस घटना के समाने आने के बाद एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. यह भी पढ़ें- दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और अपराधों के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
Madhur Verma, Delhi Police PRO on guns brandished at a party in Shahdara: We have registered a case, the accused have been identified. Hopefully we will nab them soon. pic.twitter.com/SBOCslzUsq
— ANI (@ANI) June 24, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो शुक्रवार रात का है. पुलिस ने इस युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 यानी दूसरी की जान को जोखिम में डालने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.