दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और अपराधों के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली : दिल्ली में शनिवार से अब तक तीन अलग-अलग घटनाओं में नौ हत्याएं हो चुकी हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इन घटनाओं को लेकर बिगड़ती कानून एवं व्यवस्था के लिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि राजधानी में गंभीर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में सुरक्षा के लिये किसके दरवाजे खटखटाये जाने चाहिये.

आप ने बिगड़ती कानून - व्यवस्था के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP), इसके सांसदों, उप राज्यपाल तथा केंद्रीय गृह मंत्री को भी जिम्मेदार बताया. शनिवार की सुबह 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. शनिवार की की एक अन्य घटना में द्वारका में कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 51 वर्षीय बुजुर्ग और उनकी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने मध्यम वर्ग के लिए भी काम किया : अरविंद केजरीवाल

रविवार की सुबह वसंत विहार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति तथा उनके नौकर की लाश मिली. इनका गला कटा हुआ था. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में गंभीर अपराधों में खतरनाक वृद्धि देखी जा रही है. एक बुजुर्ग दंपति और उनका नौकर वसंत विहार में मृत पाया गया. शहर में पिछले 24 घंटे में नौ हत्याएं हो चुकी हैं. दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिये किसका दरवाजा खटखटाया जाना चाहिये?’’

इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली पुलिस ने अपराध बढ़ने के दावे को खारिज कर दिया.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली में इस तरह अपराध नहीं बढ़ा है. इस साल 2018 की तुलना में जघन्य अपराध 10 प्रतिशत कम हुए हैं. इसी तरह बुजुर्गों के खिलाफ जघन्य अपराध 22 प्रतिशत कम हुआ है.’’ उसने कहा, ‘‘जिन घटनाओं का जिक्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, इन तीन में से दो मामलों में अपराध या तो परिवार के सदस्य द्वारा किया गया या घर के ही किसी व्यक्ति द्वारा किया गया. वसंत विहार मामले में भी घर आने वाला व्यक्ति दोस्ताना संबंध वाला था और पुलिस के पास इसे लेकर महत्वपूर्ण स्रोत हैं.’’