Delhi-NCR: एनसीआर में बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज, पारे में गिरावट आने से बढ़ेगी सर्दी
Credit-(X ,ANI )

नोएडा, 23 जनवरी : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. बीते दो दिन से लोगों को तेज धूप देखने को मिल रही थी. इससे लोगों ने महसूस किया कि अब सर्दी जा रही है. लेकिन गुरुवार सुबह मौसम ने करवट ली और लोगों को एक बार फिर कोहरे और ठंड का एहसास करवा दिया.

मौसम विभाग ने एनसीआर में एक हफ्ते तक कोहरे छाए रहने और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है. जिससे लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होगा. 21 और 22 जनवरी को मौसम साफ हो गया था. धूप निकलने के कारण लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होने लगा था. लेकिन गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को सुबह के समय कोहरे देखने को मिला और सर्दी बढ़ गई. यह भी पढ़ें : Ludhiana: लुधियाना में चोरी के शक में महिला और उसकी तीन बेटियों को मुंह काला करके घुमाया गया

मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर के लोगों का अब अगले एक हफ्ते तक कोहरे और तेज हवाओं का सामना करना पड़ेगा. जिसके चलते ठंड फिर बढ़ जाएगी. 23 जनवरी को एनसीआर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने 24 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. 25 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है. 26, 27 और 28 जनवरी को एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दिनों अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की उम्मीद है.मौसम में हो रहे बदलाव के कारण डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी कि वे लापरवाही ना बरतें. गर्म कपड़े पहने और खानपान का ध्यान रखें.