Monsoon Update: दिल्ली में कब होगी मानसून की एंट्री? आज 40 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून शुक्रवार (28 जून 2025) तक पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून के दिल्ली समेत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में अगले 36 घंटों में पहुंचने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. IMD ने कहा, “मानसून की रफ्तार अब उत्तर भारत की ओर है और दिल्ली में इसकी दस्तक बस कुछ ही समय की बात है."

बुधवार को IMD ने दिल्ली-NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आकाश में बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. गर्जन, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. यह बारिश राजधानी में तापमान को काफी हद तक कम कर सकती है, जिससे अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री तक आ सकता है.

दिल्ली में मानसून के आगमन का रिकॉर्ड 1960 से 2024 के बीच बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है. सबसे जल्दी मानसून 1961 में 9 जून को आया था. वहीं सबसे देर से 2002 में 19 जुलाई को औसतन मानसून 27 जून को आता है. इस हिसाब से देखा जाए तो इस साल मानसून समय से लगभग ठीक या थोड़ा पहले आ रहा है, जो पिछले साल (28 जून) और 2022 (30 जून) की तुलना में बेहतर है.

उमस और पूर्वी हवाएं बन रही हैं संकेत

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ह्यूमिडिटी यानी आर्द्रता का स्तर 85-90% के बीच रहा है, जो मानसून की आमद का एक अहम संकेत है. इसके साथ-साथ पूर्वी हवाएं भी राजधानी में नमी लेकर आ रही हैं, जिससे मानसून को अनुकूल माहौल मिल रहा है.

प्री-मानसून बारिश से मिली राहत

हाल के दिनों में दिल्ली में प्री-मानसून की बूंदाबांदी और गर्जन वाले बादलों ने गर्मी की धार को काफी हद तक कम किया है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. हालांकि रात का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था, यानी उमस अभी भी बनी हुई है.