दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का सीएम केजरीवाल पर हमला, कहा- कोविड-19 मरीजों को लेकर डॉक्टरों और अस्पतालों को धमकाना पूरी तरह से निंदनीय
कोरोना वायरस I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

नई दिल्ली: कोरोना मरीजों को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (Delhi Medical Association) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के बीच तनातनी बढ़ने लगी है. सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा अस्पतालों (Hospitals) को कोरोना मरीजों को बेड देने से मना करने या बेड की कालाबाजारी करने को लेकर चेतावनी दिए जाने का दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताया है. एसोसिएशन ने केजरीवाल द्वारा अस्पतालों और डाक्टरों (Doctors) को चेतावनी दिए जाने की कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित मरीजों के दाखिले और टेस्ट को लेकर डॉक्टरों और अस्पतालों को चेतावनी दी है, वो निंदनीय है.

इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में पिछले दो महीने से डॉक्टर लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं, बावजूद इसके उनके साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है इससे वो अपमानित महसूस कर रहे हैं. अस्पताल लगातार रोगियों की सेवा कर रहे हैं, फिर भी उन्हें दंडित किया जा रहा है. अस्पताल और डॉक्टरों के प्रयासों की प्रशंसा करने के बजाय उन्हें धमकाया जा रहा है. यह भी पढ़ें: COVID-19 मरीजों को भर्ती करने से मना करने पर अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का बयान

गौरतलब है कि दिल्ली मेडिकल एसोसिएशम ने सर गंगाराम अस्पताल के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की घटना की भी निंदा की है. बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की शिकायत के बाद सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अस्पताल के खिलाफ सरकारी आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया गया है.