दिल्ली (Delhi) में हेडफोन (Headphone) खरीदने को लेकर हुए झगड़े में दुकानदारों ने एक मदरसा शिक्षक (Madrasa Teacher) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद उवैस (27) के रूप में हुई है. मोहम्मद उवैस उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक मदरसा में पढ़ाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old Delhi Railway Station) के बाहर हेडफोन खरीदने के दौरान उसकी कीमत को लेकर हुए झगड़े में दुकानदारों ने मोहम्मद उवैस की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
Delhi: A man was found lying unconscious near Exit gate of Old Delhi Railway Station around 10 pm yesterday. Police rushed him to hospital where he was declared brought dead. According to eye-witnesses,a scuffle took place b/w deceased & accused. Case registered, accused arrested
— ANI (@ANI) August 27, 2019
हालांकि परिवार वालों ने आरोप लगाया कि मोहम्मद उवैस को लोगों के एक समूह ने पीटा था. दरअसल, मंगलवार रात लगभग 10 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक्जिट गेट के पास एक आदमी बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था. पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो रेल कर्मचारी ने फेसबुक पर आत्महत्या का लाइव वीडियो अपलोड किया.
चश्मदीदों के मुताबिक, मृतक और कुछ लोगों के बीच हाथापाई हुई थी. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि अगस्त महीने में ही दिल्ली के रनहोला इलाके में 21 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.