दिल्ली (Delhi) में शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी (Excise Policy) में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी. दिल्ली में शराब की क्वालिटी चेक (Quality Check) करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम (International System) बनाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र अब 21 साल होगी, इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है. यह भी पढ़ें- केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच एक बार फिर दंगल, अरविंद केजरीवाल सरकार का आरोप- घर-घर राशन योजना पर लगाई रोक.
ANI का ट्वीट-
The legal age to drink in Delhi will now be 21. There will be no government liquor stores in Delhi. No new liquor shops will be opened in the national capital: Delhi Deputy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/F5TZun0t4V
— ANI (@ANI) March 22, 2021
गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक शराब खरीदने की लीगल उम्र 25 साल थी. हालांकि केजरीवाल सरकार ने इसे घटाकर 21 साल कर दिया है. हालांकि 21 साल से कम उम्र के युवा शराब ना खरीदें इसकी सख्ती से चेंकिंग होगी. इसके लिए आई कार्ड चेकिंग जरूरी की जाएगी.