नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सोमवार को हवाई, ट्रेन और अंतरराज्यीय बस यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी की. इस गाइडलाइन के मुताबिक सभी यात्रियों को सफर करने से पहले आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) डाउनलोड करने का सुझाव दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एयरपोर्ट हेल्थ अथॉरिटी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और रेलवे की ये जिम्मेदारी होगी कि वो सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करे. एयरपोर्ट, बस टर्मिनल/स्टॉप और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर समय-समय पर कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी जानकारी की अनाउंसमेंट की जाएगी.
इस दौरान सिर्फ वही लोग ट्रैवल कर पाएंगे जिनमें किसी प्रकार का कोई लक्षण ना नजर आए. दिशानिर्देशों के अनुसार, यात्रियों को इस सलाह के साथ जाने की अनुमति होगी कि वे 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करेंगे. इस दौरान अगर किसी में भी लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तुरंत आइसोलेट कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक पंहुचाना होगा. यह भी पढ़ें- दिल्ली से अकेले फ्लाइट में सफर करके बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा, लॉकडाउन के चलते 3 महीने बाद हुई मां से मुलाकात, देखें तस्वीरें.
दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइन-
Delhi govt issues guidelines for domestic travel (Air/Train/Interstate bus travel).
Asymptomatic pax will be permitted to go with advice that they shall self monitor their health for 14 days. In case they develop any symptoms, they shall inform concerned DDMA/state helpline no. pic.twitter.com/bD6pB8J3ER
— ANI (@ANI) May 25, 2020
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को 635 नए मामले सामने आए हैं. इससे कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 15 और मौत भी हुईं. राजधानी में 7006 मामले ऐक्टिव हैं. दिल्ली में मरने वालों की संख्या 276 हो गई है.
देश की बात करें तो सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 6,977 नए केस सामने आए. देश में संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं जबकि संख्या 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 57721 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.