दिल्ली से अकेले फ्लाइट में सफर करके बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा, लॉकडाउन के चलते 3 महीने बाद हुई मां से मुलाकात, देखें तस्वीरें
दिल्ली से अकेले फ्लाइट में सफर करके बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: कोरोना लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के कारण करीब दो महीने तक देश में हवाई सेवाएं प्रतिबंधित रहने के बाद सोमवार को फिर से सेवाएं बहाल की गई हैं. सोमवार से देश में घरेलू उड़ाने (Domestic Flight Services) उड़ रही हैं. सोमवार को ऐसी ही एक फ्लाइट दिल्ली (Delhi) से बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंची. इसमें एक पांच साल का बच्चा अकेले दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आज दिल्ली से फ्लाइट लेने वालों में पांच साल का बच्चा विहान शर्मा (Vihaan Sharma) भी था. विहान शर्मा ने विशेष यात्री श्रेणी (Special Category) में अकेले दिल्ली से बेंगलुरू का सफर किया.

विहान की मां मंजरी शर्मा कैंपेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने बच्चे को लेने पहुंचीं. विहान की मां ने बताया, "मेरे 5 साल के बेटे ने अकेले दिल्ली से सफर किया. वह तीन महीने बाद दिल्ली से बेंगलुरू लौटा है." विहान को फ्लाइट स्टाफ ने उनकी मां तक सुरक्षित पहुंचाया. विहान शर्मा की मां  ने बताया कि उनका बेटा पिछले तीन महीनों से दिल्ली में था, यहां वह दादा-दादी के पास था और फिर लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गया. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: गाजियाबाद प्रशासन ने फिर सील किया दिल्ली बॉर्डर, जरुरी सेवाओं के अलावा सिर्फ पास वालों को एंट्री. 

यहां देखें तस्वीरें- 

बेंगलुरू एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे तक पांच फ्लाइट्स आई जबकि 17 फ्लाइट्स यहां से रवाना हुईं. 9 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. घरेलू उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होने के बाद, भारत में कई रूट पर यात्रियों ने शिकायत की कि एयरलाइन्स से पूर्व सूचना के बिना अंतिम मिनट में उनके टिकट रद्द कर दिए गए. ANI ने अपने एक अपडेट में बताया कि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से लगभग 80 आगमन / प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में घरेलू उड़ानों सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. नागरिक उड्डयन हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से और पश्चिम बंगाल में शुरुआत 28 मई से होगी." विमानन अधिकारियों के अनुसार, घरेलू यात्री उड़ानें दो महीने के अंतराल फिर से शुरू हुई हैं. देश में सोमवार को लगभग 600 फ्लाइट्स उड़ेंगी.