दिल्ली (Delhi) के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela Industrial area) में भीषण आग (Fire broke) लगने की खबर आ रही है. घटनास्थल पर 12 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत कर रही हैं. फिलहाल अब आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं अब तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आ रही है. खबरों के मुताबिक जिस फैक्ट्री में यह आग लगी है उसमें जूते बनाने का काम किया जाता है.
बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली के करोल बाग इलाके में अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और बच्चा भी शामिल है जबकि तीन अन्य घायल हैं. होटल में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अन्य मंजिलें हैं. एक परिवार ने किसी विशेष समारोह के लिए होटल के 35 कमरे बुक किए हुए थे.
यह भी पढ़ें:- राजस्थान में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का प्रकोप: इस साल छीनी 127 लोगों की जिंदगियां, 3500 से ज्यादा केस पॉजिटिव
Delhi: Fire broke out at a shoe factory in Narela Industrial area in the early morning hours, 12 fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/MvNGDiJ9VW
— ANI (@ANI) February 19, 2019
बीते कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आग की यह पांचवी बड़ी घटना है, इससे पहले शुक्रवार की सुबह एक नेल पॉलिश फैक्ट्री में लगी आग में कम से कम 9 मजदूर झुलस गए थे. आग को बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची, यह आग एक रासायनिक कंटेनर से शुरू हुई थी. पीड़ित वहां काम कर रहे थे, उसी वक्त एक रासायनिक कंटेनर में आग लग गई.