नई दिल्ली, 26 फरवरी : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को डीटीसी बस चालक मोहित कुमार को गिरफ्तार किया, जो लापरवाही से हुई मौत के एक मामले में वांछित था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 24 फरवरी को एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि मसूदपुर फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार बस से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई.
पुलिस घायल महिला को फोर्टिस अस्पताल ले गई. बाद में उसकी पहचान रेणु (45) के रूप में हुई. उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया. मृतका के पति ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी पत्नी रेणु के साथ अपनी स्कूटी से एनएच 8 की ओर जा रहा था. यह भी पढ़ें : CBI interrogation of Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया से आज CBI करेगी पूछताछ, ‘गिरफ्तारी की है तैयारी, AAP नेताओं को किया हाउस अरेस्ट’
जब वह मसूदपुर रेड लाइट के पास पहुंचा तो पीछे से डीटीसी की एक बस ने उसके दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी. दोनों स्कूटी से गिर गए और रेणु बस की चपेट में आ गई." पीड़िता के पति ने यह भी कहा कि आरोपी बस चालक ने कुछ मीटर बाद ही बस रोक दी और मौके से फरार हो गया. जांच के दौरान वाहन को जब्त कर लिया गया. बाद में गुप्त सूचना के आधार पर बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि मोहित पिछले तीन साल से डीटीसी में अस्थायी चालक था.